राज्य
14-Feb-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में ज्ञानवापी पहुंचकर तलगृह में रखी मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए। यहां उन्होंने देवी-देवताओं से देश-प्रदेश के लिए मंगलकामना की। फिर यहां विराजमान नंदी भगवान को भी प्रणाम किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में दो दिवसीय दौरा है। वे इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां जनमत साधने की तैयारी में हैं। ऐसे में नेताओं के अलग-अलग शहरों में दौरे लगने वाले हैं। एसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी 21 से 24 फरवरी के बीच वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। पूर्वांचल के विकास को नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री ने दो साल पहले अमूल प्लांट की आधारशिला रखी थी। अब 23 फरवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री यहीं से 6200 करोड़ की विकास परियोजनाओं को सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी के करखियागांव में बड़ी जनसभा करके चुनावी शंखनाद करेंगे। जनसभी में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरा स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। फिर ज्ञानवापी तलगृह में मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे। पवन सोनी/ईएमएस 14 फरवरी 2024