राज्य
21-Dec-2025
...


-4 साल की मासूम का चेहरा नोचा; जंगल में मिला शव आलीराजपुर (ईएमएस)। आलीराजपुर में एक जंगली जानवर 4 साल की बच्ची को उसकी मां के हाथ से छीनकर ले गया। जानवर जंगल की तरफ भागा। 4 घंटे तलाश के बाद बच्ची का शव पहाड़ी पर झाडिय़ों में मिला। बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोचा हुआ था। पहले जानकारी थी कि जानवर बच्ची को पिता की गोद से छीनकर ले गया है। वन विभाग का कहना है कि बच्ची को ले जाने वाला जानवर तेंदुआ हो सकता है। मामला ग्राम बिचोली के गोदवानी गांव का है। वन विभाग के रेंजर तरुण आनिया ने बताया कि शनिवार शाम को दो बच्चियां अंधेरे में घर के बाहर थीं। एक बच्ची मां की गोद में थी, वहीं दूसरी को हाथ पकडक़र घर के अंदर ले जा रही थी। इसी दौरान जानवर ने हमला किया और बच्ची को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। पहले ये जानकारी सामने आई थी पहले बताया गया था कि गांव के ही रहने वाले देवसिंह 4 साल की बेटी रक्षा को गोद में लेकर घर के पास ही खड़े थे। तभी अचानक जंगल की तरफ से एक जानवर आया और उसने सीधे बच्ची पर झपट्टा मारा। हमला इतना तेज हुआ कि पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनके हाथों से बच्ची गायब हो गई। -तेंदुए ने शिकार किया होगा घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और वन विभाग की टीम बच्ची की तलाश में जंगल में गए। शाम करीब 7.30 बजे सर्चिंग शुरू हुई। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 11.30 बजे बच्ची का शव मिला। वन विभाग के रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि संभवत तेंदुए ने बच्ची का शिकार किया है। उसमें बच्ची के शरीर के ऊपरी हिस्से को क्षत-विक्षत कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।