-बीमारी-भूख या ठंड से गई जान प्रशासन कर रहा जांच सिंगरौली (ईएमएस)। सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड से पशु क्रूरता और लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां की ग्राम पंचायत धानी में बनाई गई एक अस्थायी गोशाला में कई गायों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी आलोक कुमार के अनुसार, ग्राम पंचायत क्षेत्र में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए इस अस्थायी बाड़े का निर्माण किया गया था। पिछले कुछ दिनों से यहां गायों की हालत बिगडऩे लगी और अंतत: उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब बाड़े के भीतर मृत गायों को देखा, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को दी। एसडीएम ने दिए जांच और कार्रवाई के निर्देश चितरंगी एसडीएम सौरभ मिश्रा ने गायों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि पशुओं की देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार व्यक्तियों और संबंधित पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौत के कारणों का पता लगाएगा प्रशासन फिलहाल गायों की मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि पशुओं की जान अत्यधिक ठंड की वजह से गई है या वे किसी बीमारी का शिकार हुए थे। इसके साथ ही बाड़े में चारे और पानी की उपलब्धता की भी समीक्षा की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं भूख या प्यास से तो यह मौतें नहीं हुई हैं। अन्य पशुओं की सुरक्षा पर जोर घटना के बाद प्रशासन ने स्थानीय अमले को निर्देशित किया है कि बाड़े में बची हुई अन्य गायों के स्वास्थ्य का तत्काल परीक्षण कराया जाए। उनके लिए पर्याप्त भोजन और ठंड से बचाव के प्रबंध तय करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।