राज्य
13-Apr-2024
...


मेडिकल वेस्ट बाहर फेंकने वाले हास्पिटल पर 10 हजार रूपये का किया स्पॉट फाईन निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के पालन में की जा रही है सख्त कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान एवं प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध भी स्पॉट फाईन/जुर्माना आदि भी किया जा रहा है साथ ही लगातार समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 82 में रूद्राक्ष हास्पिटल के कर्मचारियों द्वारा हास्पिटल के बाहर मेडिकल वेस्ट फेंकने पर हास्पिटल प्रबंधन पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन तथा वार्ड क्र. 83 में मुकुंद रत्नम कालोनी द्वारा कलियासोत नदी में सीवेज बहाने पर संबंधित बिल्डर सियाराम पाटीदार पर 15 हजार रूपये का जुर्माना किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देशों के परिपालन में शनिवार को निगम के जोन क्र. 18 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मधुसूदन तिवारी ने अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया कि वार्ड क्र. 83 के अंतर्गत मुकुंद रत्नम कालोनी का सीवेज कलियासोत नदी में बहाया जा रहा है जिस पर कालोनी के बिल्डर सियाराम पाटीदार पर कार्यवाही करते हुए 15 हजार रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 82 में रूद्राक्ष हास्पिटल के बाहर मेडिकल वेस्ट पड़ा पाये जाने पर हास्पिटल प्रबंधन पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। हरि प्रसाद पाल / 13 अप्रैल, 2024