-डीसीपी बेटी ने बतौर कमांडर दी सलामी भोपाल (ईएमएस)। एमपी पुलिस के वर्तमान मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड भोपाल में शनिवार को आयोजित की गई। शाम 4 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुई परेड में एमपी पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस दौरान डीजीपी की आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर कमांडर पिता को सलामी दी। सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में डीसीपी इंटेलिजेंस के रूप में काम कर रहीं हैं। इसके बाद शाम को नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने पदभार ग्रहण कर लिया। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा स्रह्य एमपी पुलिस देश में सर्वोत्तम है। हमारी पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की देश में सराहना की गई। जेएमबी, सिमी, पीएफआई के मॉड्यूल को प्रदेश में ध्वस्थ किया गया। दो साल पहले बने थे डीजीपी प्रदेश के 30 वे पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना 87 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे। पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद चार मार्च 2022 को उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान साइबर को लेकर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस ने कार्रवाई की। भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया डीजीपी का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हुआ। उनकी सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की गई थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास एक सप्ताह पहले शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें भव्य परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की परेड की सलामी दी गई। सुधीर सक्सेना मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं।