- शहर की शांति के लिये खतरनाक हो सकती थी आरोपी की करतूत भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में होली के दिन स्थित चांदमारी इलाके में डेयरी में घुसकर धारदार चाकू से गाय को काट कर हत्या करने वाले आरोपी आशीष अहिरवार के खिलाफ पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की है। आरोपी ने इस वारदात को इस दौरान अंजाम दिया जब त्योहार का समय था। इस घटना से शहर की शांति भंग हो सकती थी, जिसके चलते पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की है। गौरतलब है की होली के दिन रात को 2 बजे आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार ने एक डेयरी में घुस कर एक गौवंशो पर धारदार चाकू से हमला किया था। आरोपी ने जहॉ एक गाय का गला काट दिया वहीं दो गायों पर चाकू से घातक वार किये थे, जिनमें एक घायल गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। चाकू लगने से गायों की अतड़ियां तक बाहर आ गई थी। घटना के दौरान गायों के चीखने पर जब डेयरी मालिक सुरेंद्र अहिरवार वहां पहुंचे तब आरोपी आशीष अहिरवार सुरेंद्र को मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया था। बाद में डेयरी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है, इस घटना से कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूट कर बाहर आया था। जुनेद / 19 मार्च