मौके पर पहुंचे लोग तेल के पीपे बटोरने लगे, क्रेन की मदद से निकाला गया क्लीनर का शव भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बिलखिरिया थाना इलाके में तेल के पीपे लोड कर ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे पंचर खड़े डंपर में पीछ से भिड़ गया। हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। ट्रक में तेल के पीपे भरे हुए थे। टक्कर होते ही तेल सड़क पर फैल गया। आसपास के लोग तेल के पीपे बटोरने के लिए पहुंच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से हटाया। बाद में बुरी तरह फंसे क्लीनर के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया, वहीं चालक का उपचार जारी है। हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे झागरिया पहाड़ी के पास हुआ। बताया गया है, की अचानक लगी झपकी से ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह डंपर से जा टकराया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 टन सरसों तेल के पीपे लेकर एक ट्रक बूंदी, राजस्थान से नागपुर जा रहा था। ट्रक बीती रात बिलखिरिया इलाके से निकल रहा था। ट्रक में रिफाइंड ऑइल के पीपे लोड थे। देर रात ट्रक ग्राम झागरिया स्थित मोड़ के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे पंचर खड़े एक डंपर में पीछे से जाकर भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था, कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में सवार क्लीनर और ड्रायवर बुरी तरह केबिन में फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे क्लीनर और चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक क्लीनर की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए क्लीनर का नाम दिलीप निवासी जीरापुरा राजगढ़ बताया गया है, जबकि ट्रक खिलचीपुर निवासी कैलाश चला रहा था। वहीं टक्कर होते ही ट्रक में लदा हुआ तेल सड़क पर गिरकर फैल गया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने के बजाए तेल के पीपे समेटने में जुट गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से खदेड़ते हुए रेस्क्यू शुरु किया गया। बताया गया है कि हादसे के समय डंपर में कई टन निर्माण सामग्री लदी हुई थी, जिससे उसका वजन काफी ज्यादा था। इस डंपर के पंचर होने पर चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया था। ड्राइवर-क्लीनर मिलकर उसे सुधार रहे थे। तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खड़े डंपर के पिछले हिस्से में जा टकराया। टक्कर होने का अंदेशा होने पर ड्राइवर कैलाश चलते ट्रक से बाहर कूद गया, जिसके कारण उसके पैर में चोट आई है। लेकिन टक क्लीनर दिलीप कैबिन में फंस गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त डंपर के नीचे लेटकर टायर खोल रहे ड्राइवर को चोट नहीं आई। वहीं एक्सीडेंट के समय टकराने वाले ट्रक की रफ्तार भी काफी तेज थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने से कई टन माल से भरा भारी-भरकम डंपर भी आगे बढ़ गया था। लेकिन सड़क किनारे लोहे की रेलिंग लगी होने के कारण वह और आगे नहीं बढ़ा वरना डंपर और ट्रक सड़क से करीब दस से बारह फीट नीचे जा गिरते। जुनेद / 20 अप्रेल