मनेंद्रगढ़(ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने हेलीकॉप्टर से जिले के सुदूर आदिवासी गांव माथमौर पहुंचे, जो मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। हेलीकॉप्टर की आवाज सुनते ही गांव के लोग दौड़कर हेलीपैड पहुंचे और सीएम साय का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सीएम के उतरते ही जिंदाबाद के नारों से उनका अभिवादन किया। गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य इस गांव में मुख्यमंत्री का आना ग्रामीणों के लिए एक खास अवसर था, जिसके कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। स्वागत के लिए भले ही कोई सामान उपलब्ध नहीं था, लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता से पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता तैयार किया और मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। सीएम साय से मिलकर कई ग्रामीण भावुक हो गए और अपनी समस्याएं भी साझा कीं। इस दृश्य ने मुख्यमंत्री और ग्रामीणों के बीच एक मजबूत संबंध की मिसाल पेश की, जहां प्रशासनिक अधिकारी न केवल योजनाओं के बारे में बात करते हैं, बल्कि सीधे जनता के बीच जाकर उनके अनुभव और जरूरतों को समझने का प्रयास करते हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025