रायपुर(ईएमएस)। गोंदिया से रायपुर तक सफर कर रही महिला से ट्रेन के अंदर लाखों की ज्वेलरी और नकदी उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। इस सुनियोजित चोरी के मास्टरमाइंड आरोपी नाम बदलकर AC कोच में रिजर्वेशन लेते और सफर के दौरान वारदात को अंजाम देते थे। घटना 3 अप्रैल की है, जब हिना पटेल नामक महिला ट्रेन में यात्रा कर रही थी। रायपुर पहुंचने पर उन्होंने बताया कि उनके 65 लाख रुपये के गहने और करीब 50 हजार की नकदी ट्रेन में चोरी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन में जांच शुरू हुई। RPF और GRP की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से दो आरोपियों अब्दुल मन्नान और संतोष साव को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि मन्नान ने खुद को सुरेश कुमार और संतोष ने मोहम्मद सलीम के नाम से यात्रा की थी। दोनों रायपुर तक AC बोगी में सवार होकर आराम से वारदात को अंजाम देते थे और फिर ज्वेलरी को कोलकाता में सिर्फ 11 लाख रुपये में बेच दिया करते थे। रेलवे पुलिस ने आरोपियों को राउरकेला से गिरफ्तार किया। उनके पास से फर्जी पहचान पत्र, नकदी और चुराए गए गहनों के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी सफलता मानी जा रही है। रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन यात्रा के दौरान सतर्क रहें और कीमती सामानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025