क्षेत्रीय
08-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के थाना टिकरापारा क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 02 में एक निर्माणाधीन मकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 33 बंडल कॉपर वायर, 15 किलो तांबा और 1 सिमेंट बोरी बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है। प्रार्थी सुभाष साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कमल विहार सेक्टर 05 में नए मकान का निर्माण करा रहे थे। 14 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6:30 बजे मकान देखने गए थे, उस समय सब कुछ ठीक था। 15 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे जब प्रार्थी मकान देखने गए तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे सामान में से 107 बंडल कॉपर वायर गायब थे। इसके बाद प्रार्थी ने थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने आस-पास के लोगों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। इसके बाद टीम ने विनाशक उर्फ मास्टर देवार और रोहित देवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 33 बंडल कॉपर वायर, 1 सिमेंट बोरी और 15 किलो तांबा जब्त किया गया। इस सामान की कुल कीमत करीब 1,50,000 रुपये है। गिरफ्तार आरोपी: विनाशक देवार उर्फ मास्टर (21 वर्ष), निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी, थाना मुजगहन, रायपुर रोहित देवार उर्फ मोटू (19 वर्ष), निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी, थाना मुजगहन, रायपुर सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025