क्षेत्रीय
07-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। आज के व्यस्तम समय में बच्चों सहित युवाओं में संस्कारों का बीजारोपण के लिए समाज को संस्कार शिविरों का आयोजन करना चाहिए। यह बात वीतराग भवन में श्री मुमुक्षु दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा आयोजित धर्म सभा में बाल ब्रह्मचारी और विद्यान पंडित सुमत प्रकाश जैन ने कही। दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए ब्रह्मचारीजी ने सकल जैन समाज से ग्रीष्मकाल में विद्यार्थियों के नैतिक शिक्षा, धार्मिक संस्कारों के साथ मोक्ष मार्ग के सच्चे स्वरूप का बीजारोपण के लिए संस्कार शिविरों को लगाने की बात कहीं। ढाईदीप इंदौर से पधारे डॉक्टर प्रवीण जैन ने स्वाध्याय भवन में आयोजित प्रवचनों की श्रृंखला में मनुष्य जन्म की सार्थकता ज्ञान अभ्यास में ही है पर विशेष व्याख्यान दिया। जयपुर के पंडित पीयूष शास्त्री ने छिंदवाड़ा के युवाओं के धर्म के प्रति रुचि को देखते हुए आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर के शिविर आयोजित करने की बात कहीं। ईएमएस/मोहने/ 07मई 2025