दो दिनी दौरे पर पर पहुंचे प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया पहुंचे। विश्रामगृह तामिया पहुंचने पर छिंदवाड़ा की पारंपरिक सांस्कृतिक परंपरा को सजीव करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीयवासियों ने छींद के पत्तों से बने मुकुट और माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, शेषराव यादव, महापौर विक्रमअहके, पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती, गरिमा दामोदर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने प्रहलाद पटेल का आत्मीय स्वागत किया और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ जिला उपाघ्यक्ष योगेश साहू, जिला मंत्री हजारी साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पांडे, धर्मेंद्र मिगलानी, गुरजीत सिंग बेदी, लखन वर्मा, अनिल राय, भारत घई, प्रमोद शर्मा, राकेश माइकल पहाड़ेे, अरूण गद्रे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 07मई 2025