क्षेत्रीय
08-May-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन नाबालिग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। दुर्घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक के पास हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो (CG 08 AR 8822) को राजनांदगांव निवासी चूड़ामणि साहू चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कार्पियो काफी तेज रफ्तार में थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जैसे ही उसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, बाइक पर सवार तीनों किशोर सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान स्कार्पियो के अंदर से कई खाली और भरी हुई बियर की बोतलें बरामद की गईं, जिससे यह आशंका गहराई है कि चालक नशे में था। पुलिस ने आरोपी चालक चूड़ामणि साहू को गिरफ्तार कर लिया है और स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025