दंतेवाड़ा(ईएमएस)। दक्षिण बस्तर के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात की तैयारी हो रही है। जल्द ही किरंदुल और दंतेवाड़ा शहर तेलंगाना के कोत्तागुडेम से रेल मार्ग के जरिए जुड़ सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से होकर गुजरती हुई रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई जा रही है। इस नए रेल मार्ग से न केवल यातायात में सुविधा होगी, बल्कि बस्तर अंचल के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। रेलवे की सर्वे टीम ने इलाके की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक योजना के मुताबिक, रेल लाइन तेलंगाना के कोत्तागुडेम से शुरू होकर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम, डब्बामरका, टोंडामरका और धर्मापेंटा होते हुए जगरगुंडा से किरंदुल तक पहुंचेगी। सुकमा कलेक्टर डॉ. देवेश ध्रुव ने बताया कि फिलहाल सर्वे कार्य प्रारंभिक चरण में है और यह देखा जा रहा है कि कौन-सा मार्ग इस ट्रैक के लिए उपयुक्त होगा। सर्वे के पूर्ण होने के बाद ही अंतिम रूट को लेकर निर्णय लिया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025