रायपुर(ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में सराहना के साथ-साथ राजनीति भी गर्मा गई है। कांग्रेस नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और डॉ. उदित राज की टिप्पणियों को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। मिडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा जब आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, तब हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया। लेकिन कांग्रेस के नेता इस पर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है और ऐसे वक्त में इस तरह की बयानबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों का अंत तय है। भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने भी कांग्रेस नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक प्रतीक है उस पीड़ा का, जो हमारे देश की महिलाओं ने आतंकवाद के कारण झेली है। यह नाम भावनात्मक नहीं, बल्कि राष्ट्र की भावना को व्यक्त करता है। सिन्हा ने चव्हाण के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान में खलबली मच चुकी है और 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं, तब कांग्रेस नेताओं को यह सबूत नजर क्यों नहीं आता? सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025