बस्तर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में तेजी से काम कर रही भाजपा सरकार के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था भी अब नई ऊंचाइयों को छू रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप बस्तर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार देखने को मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के मार्गदर्शन और कलेक्टर हरिस एस व जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के सहयोग से जिले भर में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने के ठोस प्रयास किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले के 10 होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है। इन मेधावी छात्रों ने बस्तर जिले का नाम रोशन किया है। इन छात्रों को कलेक्टर हरिस एस से मिलने का अवसर मिला। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें उनकी मेहनत और उपलब्धि के लिए बधाई दी और सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान डीईओ बीआर बघेल समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने छात्रों से उनके भविष्य की योजना, करियर गोल और शिक्षा में उनकी रुचियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बस्तर के छात्र किसी से कम नहीं हैं और शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर वे भी राज्य और देश स्तर पर पहचान बना सकते हैं। ईएमएस(संजय कुमार जैन)08 मई 2025