क्षेत्रीय
08-May-2025


धनबाद(ईएमएस)।धनबाद रेल मंडल भारतवर्ष में माल ढूलाई के मामले में पहले स्थान पर बरकरार है। मंथली रिपोर्टिंग में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि अप्रैल माह तक धनबाद डिवीजन ने 16.55 मिलियन टन की लोडिंग कर भारत भर में पहले स्थान पर है। सैकेंड पॉजिशन पर बिलासपुर है जिससे धनबाद डिवीजन करीब करीब माल ढूलाई में 1.10 ज्यादा है।आय के मामले में धनबाद रेल मंडल ने इस साल अभी तक 2 हजार 134 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जोकि सैकेंड पॉजिशन में रहे बिलासपुर से करीब करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये ज्यादा है। वहीं, इस वर्ष अभी तक 24.34 लाख यात्रियों ने यहां से सफर किया, जोकि पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है, और यात्री आय में 44.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।डीआरएम ने यह भी बताया कि कई अलग अलग ट्रेनों के चलने से धनबाद रेलवे को अच्छी आमदनी हो रही है। एलटीटी ट्रेन चलाने से 60 से 65 लाख, जम्मूतवी ट्रेन से 40 लाख और चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन से करीब 35 लाख रुपये कि अर्निंग रेलवे को हो रही है, जो रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम काफ़ी अच्छा साबित हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे जैसे डिमांड आ रहे हैं वैसे वैसे ट्रेनों के विस्तार पर कार्य किया जा रहा है।इसके साथ ही हम बता दें कि धनबाद रेल डिवीजन आए के क्षेत्र में तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने के मामले में निरंतर कार्य कर रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास होना है, जिसपर भी कार्य एडवांस स्टेज पर है। आने वाले दिनों में धनबाद स्टेशन नये लुक में दिखेगा। इसके लिए रेलवे ने 300 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है। टेंडर परिक्रिया पूर्ण करने की परिक्रिया चल रही है। कर्मवीर सिंह/08मई/25