रायपुर,(ईएमएस)। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 के तहत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड नम्बर 54 के बोरियाखुर्द क्षेत्र में रायपुर ग्रामीण विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से छग हरदिहा साहू समाज के नए सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू,वार्ड 53 के पार्षद मनोज जांगड़े सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों,आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया. रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने तत्काल स्वीकृति अनुसार वार्ड 54 के क्षेत्र में विधायक निधि मद से नया सामुदायिक भवन बनाने कार्य प्रारम्भ करवाते हुए तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे को दिए। सत्यप्रकाश/किसुन/12 मई 2025