मनोरंजन
21-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ यानि की एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब फिल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं। जहां रवीना ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, वहीं उनकी बेटी राशा ने हाल ही में अपने टैलेंट और ग्रेस से सबका ध्यान खींच लिया है। राशा ने 2025 में अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन राशा की स्क्रीन प्रेजेंस और आत्मविश्वास ने लोगों को प्रभावित किया। लेकिन जो बात वाकई में सबका दिल जीत ले गई, वो थी उनका डांस परफॉर्मेंस, जिसने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया। एक अवार्ड कायर्क्रम में राशा ने मंच पर अपनी मां रवीना टंडन के आइकॉनिक गाने टिप टिप बरसा पानी पर ऐसा डांस किया कि दर्शक तालियों की गूंज में झूम उठे। पीले रंग की ड्रेस में राशा स्टेज पर उतरीं और उनके हर मूव ने मां की याद ताजा कर दी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि राशा अपने अंदाज से इंडस्ट्री में लंबा सफर तय करेंगी। सिर्फ टिप टिप बरसा पानी ही नहीं, राशा ने माधुरी दीक्षित के फेमस गाने एक दो तीन पर भी परफॉर्म किया और अपनी एनर्जी और एक्सप्रेशंस से सबको हैरान कर दिया। राशा थडानी सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने हाल ही में अपने डांस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया, जिसे उनके फैंस ने खूब सराहा। बताया जा रहा है कि राशा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। वहीं अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने अपनी मां की पुरानी साड़ी पहनकर एक इमोशनल ट्रिब्यूट भी दिया, जो मां-बेटी के रिश्ते को और खास बना गया। सुदामा/ईएमएस 21 मई 2025