मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर हेरा फेरी 3 में साथ नजर आने वाले हैं, ऐसी खबरें आ रही थी तो फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर था। लेकिन अब इस उत्साह को करारा झटका लगा है, क्योंकि खुद परेश रावल ने पुष्टि कर दी है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को क्रिएटिव डिफरेंस यानी रचनात्मक मतभेदों की वजह से छोड़ा है। लेकिन अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने फिल्म प्रियदर्शन से किसी रचनात्मक मतभेद के चलते नहीं छोड़ी। परेश रावल ने कहा कि वह प्रियदर्शन का बहुत सम्मान करते हैं और उनके साथ हमेशा बेहतरीन अनुभव रहा है। हालांकि, उन्होंने फिल्म से हटने की असली वजह साफ नहीं की, लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने जरूर कहा था कि बाबूराव का किरदार अब उनके लिए एक बोझ बन चुका है और वह इस इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। फैन्स दुखी हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी। कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं फीस को लेकर तो मामला नहीं बिगड़ा। वहीं कुछ फैन्स डायरेक्टर से अपील कर रहे हैं कि बात को संभाला जाए और परेश रावल को वापस लाया जाए। इस बीच सुनील शेट्टी ने भी कहा है कि बाबूराव और राजू के बिना ‘हेरा फेरी’ की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि अगर परेश रावल फिल्म में नहीं होंगे तो श्याम का किरदार भी अधूरा लगेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्ममेकर्स इस चुनौती से कैसे निपटते हैं और क्या वाकई फैंस को अपनी फेवरेट तिकड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिलेगी या नहीं। बता दें कि ‘हेरा फेरी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की यादों और हंसी का हिस्सा बन चुकी है। राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने जिस अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाया है, वह किसी भी नई कॉमेडी फिल्म के लिए मील का पत्थर है। सुदामा/ईएमएस 21 मई 2025