रायपुर(ईएमएस)। खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम छड़िया में गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संयुक्त कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खरोरा पुलिस की टीम द्वारा की गई, जिसमें आरोपी मोहन सिंह कोशले उर्फ राकेश के पास से 27.894 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 4 लाख 18 हजार 410 रुपये बताई जा रही है। बता दे कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि ग्राम छड़िया में एक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। संयुक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी पहचान मोहन सिंह कोशले उर्फ राकेश (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम छड़िया, थाना खरोरा के रूप में हुई। आरोपी के पास से बोरी में रखा हुआ गांजा बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक पासवान, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उप निरीक्षक गेंदूराम नवरंग, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आरक्षक अमित घृतलहरे, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे और थाना खरोरा से सउनि. परशुराम साहू, आरक्षक सुरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025