अब तक 400 में से 343 छात्रों ने स्वीकार किया ऑफर इन्दौर (ईएमएस) एक छात्र को 1 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज सहित आईआईटी इंदौर के 85% बी टेक छात्रों को शानदार पैकेज पर देश की विभिन्न क्षेत्रों की टाॅप कंपनियों में नौकरी मिली है। आईआईटी इंदौर में इस साल प्लेसमेंट में कई रिकॉर्ड बने हैं। यहां तक की कई छात्रों को एक से ज्यादा कंपनियों से नौकरी के ऑफर भी मिले हैं। आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर प्रो. सुहास जोशी के अनुसार आईआईटी इंदौर के 85 फीसदी बीटेक छात्रों को मिली नौकरी में एक छात्र को 1 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिला है। उनके अनुसार आईआईटी इंदौर के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है पिछले वर्ष का अधिकतम पैकेज 58 लाख रुपये था उसकी तुलना में यह 50 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं आईआईटी की प्लेसमेंट के अनुसार इस साल का औसतन सालाना सैलरी पैकेज 27.30 लाख रुपये रहा। जबकि पिछले साल यह 25.45 लाख रुपये था अर्थात इस साल पैकेज में औसतन 13% की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष लगभग 400 प्लेसमेंट ऑफर मिले, जिसमें 85% से अधिक बी.टेक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है और अभी भी कई कंपनियां प्लेसमेंट करने वाली हैं, इसलिए प्लेसमेंट दर और भी बढ़ सकती हैं। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में आईटी, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा और पर्यावरण, परामर्श, फिनटेक, बैंकिंग, सेमीकंडक्टर, कंस्ट्रक्शन की 130 से ज़्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें गूगल, डाटाब्रिक्स, क्वाडआई, गोल्डमैन सॅक्स, डीई शॉ, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एनालॉग डिवाइसेज, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बीईएल, सी-डॉट, एल एंड टी, मैथवर्क्स, जिंदल स्टेनलेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, एक्सेंचर, डेलोइट, बीएनवाई मेलॉन, मेश, जेडएस एसोसिएट्स, ऑप्टम, ब्लैकरॉक, सैमसंग, पेटीएम और रश्मि ग्रुप जैसी शीर्ष कंपनियां शामिल हैं और इनके द्वारा मिले प्लेसमेंट प्रस्तावों को आईआईटी इंदौर के 343 बीटेक छात्रों ने स्वीकार कर लिया है। आनन्द पुरोहित/ 21 मई 2025