क्षेत्रीय
22-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिला फुटबाल एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा शहर में पहली बार फुटबाल डी लाइसेंस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जो 26 मई से शुरू होगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स का उद्देश्य ग्वालियर में फुटबाल कोच बनने के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने इस लाइसेंस कोर्स के लिए गुड़गांव के केशव दत्त को इंस्ट्रक्टर और विनय कदम को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह कोर्स ग्वालियर में फुटबाल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के नियमनुसार, इस 6 दिवसीय कोर्स में 24 सीटें हैं और इसमें 2 प्रैक्टिकल और 1 थ्योरी सेशन शामिल हैं