ग्वालियर ( ईएमएस ) | एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई को डीडी मॉल में सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगी। वर्ग ए में पांच साल से आठ साल के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्र बना सकेंगे। वर्ग बी में नौ से 14 साल तक के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें बच्चों को तंबाकू निषेध विषय पर चित्रांकन बनाना होगा। वर्ग सी में 15 साल से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर चित्रांकन बनाना है। डा. शिखा कट्ट्ठल ने बताया सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट दी जाएगी। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।