क्षेत्रीय
22-May-2025


- शशि भूषण दूबे कंचनीय मिर्जापुर (ईएमएस)। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सामान्य के सुविधा एवं पेयजल समस्या को समाधान के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अभियंता, खण्ड कार्यालय, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण ), बथुआ गाँधी घाट, नकहरा रोड, मिर्ज़ापुर में पेयजल से सम्बंधित शिकायत व सुझाव के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है् जिसका *पेयजल कण्ट्रोल रूम नंबर - 9473941912 है।* ईएमएस / 22 मई 25