* केबिन हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में हुए एक हादसे में कोयला लोड एक ट्रैलर अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में वाहन का केबिन चट्टान से टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद से ट्रैलर चालक मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार रास्ते से गुजरते वक्त कुछ राहगीरों की नजर ट्रैलर पर पड़ी। पास जाकर देखने पर चालक मौके से फरार था। बताया जा रहा है कि ट्रैलर गेवरा कोयला खदान से कोयला लोड कर बलौदा की ओर जा रही थी, इसी बीच सराईसिंगार बारुद फैक्टरी के आगे पहले पुल पर सड़क से लगभग 20 फिट नीचे गिर गई। घटना का सुखद पहलु यह रहा कि उक्त हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। 22 मई / मित्तल