कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र और कोरबा जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र मे निरीक्षण कर 50 बेड बिस्तर अस्पताल को 100 बेड बिस्तर बनाने घोषणा की। इस दौरान कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बंसत और जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने गर्मी से राहत के लिए एयर कंडीशनर व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से प्रदेश में स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा की वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सक और कर्मचारियो की नियुक्ति की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने लापरवाह चिकित्सको और कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कटघोरा के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहा मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ चिकित्सको को नियुक्त किए हैं लेकिन हमें चिकित्सक नहीं मिल पा रहे हैं। जैसे ही हमें चिकित्सक मिलेंगे, हम नियुक्ति कर देंगे। जिसके लिए हमने सालाना पैकेज 40 लाख रुपए रखा हैं। 22 मई / मित्तल