राष्ट्रीय
22-May-2025


नई दिल्‍ली,(ईएमएस)। दिल्‍ली में बुधवार शाम को आए आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कोहराम मचाया। कई लोगों के टीन-टप्‍पर उड़ गए तो कई इलाकों में पेड़ सड़क पर आ‍गिरे। इससे ट्रैफिक मूवमेंट पर असर पड़ा। हालात को देखते हुए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी करनी पड़ी है। ट्रैफिक एडवायजरी में कौड़िया पुल का उल्‍लेख किया गया है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कौड़िया पुल से छत्‍ता रेल की तरफ जाने वाला रूट प्रभावित हुआ है। पेड़ के सड़क पर गिरने से यातायात में समस्‍या आई है। इसे देखते हुए कौड़िया पुल से पीली कोठी जाने वाले रूट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले इस एडवायजरी को देखना जरूरी है, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े।निजामुद्दीन पुलिस स्‍टेशन के अपोजिट में भी आंधी तूफान की वजह से पेड़ गिर गया। इस वजह से ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर असर पड़ा है। पेड़ गिरने की वजह से मथुरा रोड पर नीला गुंबद से आश्रम की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। ऐसे में आम लोगों को इस रूट पर जाने से बचने और उसके अनुसार ही अपना ट्रैवल प्‍लान करने की सलाह दी गई है। आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई। हल्की बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। खराब मौसम के कारण दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पिंक लाइन मेट्रो पर ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ था। तेज आंधी और बिजली के चलते सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो की स्पीड स्लो कर दी गई थी। कुछ जगहों पर जहां मेट्रो लाइन के आसपास पेड़ हैं, वहां ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया था। बता दें कि दिल्‍ली में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है, पर मौसम के तेवर में लगातार बदलाव की वजह आंधी-तूफान और बारिश भी समय-समय पर हो रही है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर पूर्वानुमान भी जताया जाता है, ताकि आमलोगों के साथ ही प्रशासन भी सतर्क और चौकन्‍ना रहे। वीरेंद्र/ईएमएस/22मई 2025