- पंजाब किंग्स के सह-मालिकों के बीच छिड़ा विवाद नई दिल्ली (ईएमएस)। अभी तक आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन मैदान के बाहर फ्रेंचाइज़ी के मालिकों के बीच गंभीर मतभेद सामने उभर आए हैं। टीम की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने ही बिजनेस पार्टनर मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की अदालत में याचिका दायर की है। जिंटा, बर्मन और वाडिया, तीनों पंजाब किंग्स की मालिक कंपनी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। विवाद की जड़ 21 अप्रैल 2025 को हुई कंपनी की एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग है, जिसमें मुनीश खन्ना को नया निदेशक नियुक्त किया गया था। इस मीटिंग की वैधता, प्रक्रिया और इसके निर्णयों को प्रीति जिंटा ने अदालत में चुनौती दी है। प्रीति जिंटा का आरोप है कि यह मीटिंग कंपनीज एक्ट 2013 और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज करते हुए बुलाई गई थी। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जिंटा ने 10 अप्रैल को ईमेल भेजकर मीटिंग पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बात को अनदेखा कर दिया गया। हालांकि, उन्होंने अपने साथी निदेशक करन पॉल के साथ मीटिंग में भाग लिया और मुनीश खन्ना की नियुक्ति का कड़ा विरोध किया। इसके बावजूद, मोहित बर्मन ने नेस वाडिया के समर्थन से खन्ना की नियुक्ति को मंजूरी दिलाई। अदालत में दाखिल याचिका में प्रीति जिंटा ने इस नियुक्ति को रद्द करने, मुनीश खन्ना को निदेशक के तौर पर काम करने से रोकने और मीटिंग में लिए गए सभी निर्णयों के अमल पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब पंजाब किंग्स ने एक लंबे समय बाद प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। हालांकि टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, लेकिन प्रबंधन स्तर पर असहमति ने फ्रेंचाइज़ी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि यह विवाद गहराया तो इसका असर टीम के भविष्य और खिलाड़ियों के मनोबल पर भी पड़ सकता है। प्रीति जिंटा और अन्य साझेदारों के बीच यह मतभेद आईपीएल के व्यावसायिक मॉडल में मालिकाना साझेदारी की जटिलता को उजागर करता है। अब अदालत का फैसला ही तय करेगा कि इस आंतरिक टकराव का क्या अंजाम होगा। डेविड/ईएमएस 23 मई 2025