- 18 से 27 जून को खेला जाएगा पहला संस्करण नई दिल्ली (ईएमएस)। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार आयोजित किए जा रहे हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 के आयोजन की तारीखों और स्थल की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 18 से 27 जून तक चेन्नई में खेला जाएगा और इसका आयोजन तमिलनाडु की हॉकी इकाई द्वारा किया जाएगा। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेले जाने वाले इस आयोजन का उद्देश्य अनुभवी खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर लौटने का अवसर प्रदान करना है। इस टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, पुरुष खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और महिला खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी-अपनी राज्य हॉकी संघों के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता का आयोजन लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में किया जाएगा और पूल का गठन भाग लेने वाली टीमों की संख्या के अनुसार किया जाएगा। हॉकी इंडिया का यह मास्टर्स कप खेल के प्रति जीवनभर समर्पित खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मौका देगा, बल्कि उनके अनुभव और जुनून को भी सम्मानित करेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान असुंता लाकड़ा ने इस अवसर को बेहद खास बताते हुए कहा, “हॉकी इंडिया मास्टर्स कप का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण है। हॉकी ने मेरे जीवन को आकार दिया है, और मैदान पर वापस लौटने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह टूर्नामेंट केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि हमारे खेल से जुड़े वर्षों के समर्पण और विरासत का उत्सव है।” उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन से न केवल पूर्व खिलाड़ी दोबारा खेल का आनंद ले सकेंगे, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा। हॉकी इंडिया द्वारा पूर्व खिलाड़ियों के लिए इस तरह का मंच तैयार करना भारतीय हॉकी के लिए एक सकारात्मक पहल है। डेविड/ईएमएस 23 मई 2025