क्षेत्रीय
24-May-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। सूर्य महाविद्यालय में डिजिटल युग में शिक्षा के बदलते स्वरूप और छात्र-शिक्षक संबंधों को समझने के उद्देश्य से दो दिवसीय शैक्षणिक संगोष्ठी का आज सफल शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके बाद शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने डिजिटल शिक्षा के महत्व, चुनौतियों एवं अवसरों पर अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एन. पापा राव ने डिजिटल शिक्षा में हो रहे बदलावों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. राजेश लालवानी ने नई शिक्षा नीति में तकनीक के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया। बस्तर डाइट के प्राचार्य नितिन दंडसेना ने तकनीक को शिक्षा का नया दृष्टिकोण बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत भारद्वाज ने संगोष्ठी को शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सीखने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। संगोष्ठी में ऑनलाइन लर्निंग, वर्चुअल क्लासरूम, डिजिटल गैप और शिक्षक प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के गणित शिक्षक राहुल कुमार पांडे ने छात्र-शिक्षक संबंधों में डिजिटल युग के प्रभाव पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया, जिसे विशेष सराहना मिली। मुंबई से आए संतोष शुक्ला ने शिक्षा में राष्ट्रीय नवाचारों और डिजिटल युग की आवश्यकताओं पर महत्वपूर्ण विचार रखे। संगोष्ठी के प्रथम दिन में संवाद और तकनीकी चिंतन की एक जीवंत प्रक्रिया रही, और आगामी दिनों में भी विविध सत्र आयोजित किए जाएंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 मई 2025