जगदलपुर(ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और महापौर संजय पाण्डेय के प्रयासों के बावजूद, शहर की खूबसूरत धरोहर दलपत सागर के पास बनी नई सड़क पर भारी भरकम ट्रकों की लगातार आवजाही से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। इस वजह से न केवल सड़क की गुणवत्ता गिर रही है, बल्कि दलपत सागर की सुंदरता भी प्रभावित होने लगी है। महापौर संजय पाण्डेय, विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। शहर की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है और प्राचीन जलाशयों को पुनः संरक्षित किया जा रहा है। लेकिन भारी वाहनों के कारण सड़क क्षरण से ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। महापौर ने चेतावनी दी है कि अगर भारी ट्रकों की आवाजाही पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई तो शहर का यह गौरवशाली सपना अधूरा रह जाएगा। शहरवासियों की उम्मीदें टूटने का खतरा मंडरा रहा है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)24 मई 2025