पणजी (गोवा)। देश के वेस्टर्न कोस्ट पर स्थित राज्यों में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है। महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक में बेमौसम तेज बरसात हुई है। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक और राज्य के लिए अलर्ट ही नहीं, बल्कि रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गोवा में रविवार 25 मई 2025 तक मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है। अरब सागर में लो प्रेशर का एरिया डेवलप होने की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं। इस वजह से समंदर में तेज और ऊंची लहरें उठने लगी हैं। इसे देखते हुए मछुआरों सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है। गोवा सरकार और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क मोड में हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। गोवा आमतौर पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है, लेकिन फिलहाल बारिश के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि पर्यटक और स्थानीय निवासी अत्यधिक सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भारतीय मौसम विभाग ने गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है और राज्य सरकार ने लोगों से नदियों और झरनों की ओर न जाने की अपील की है। पिछले 24 घंटों में गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, दक्षिण गोवा के फोंडा में सबसे अधिक 162 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद धारबांदोडा तालुका में 124.2 मिमी और मडगांव में 123.4 मिमी वर्षा हुई। रेड अलर्ट के तहत मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की थी, जो रविवार तक के लिए प्रभावी कर दिया गया है। इस दौरान राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/24मई 2025