गुना (ईएमएस)| कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम विमुक्ति के लिये जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न इलाके हनुमान चौराहा, जयस्तंभ चौराहा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य स्थानों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें बच्चों एवं उनके परिजनों को समझाइश दी जाकर उन्हें उनके घर ले जाकर सुपुर्द किया गया। इस अभियान में बाल कल्याण समिति सहित जिला टास्क फोर्स के सदस्य बाल कल्याण समिति गुना अध्यक्ष डॉ. नीरू शर्मा, सदस्यगण सुधाकर शर्मा, रविन्द्र शर्मा, श्रम विभाग से रामकुमार चौदहा श्रम निरीक्षक, विशेष किशोर पुलिस इकाई अनिल तोमर, महिला एवं बाल विकास विभाग विजय साहू, संरक्षण अधिकारी, शिक्षा विभाग सुरेन्द्र परिहार स्पोटर्स टीचर, विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन के जिला प्रभारी रविन्द्र रघुवंशी एवं काउन्सलर पूजा ओझा, नरेन्द्र भार्गव, चन्द्रमोहन बंजारा सहित उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)