ग्वालियर ( ईएमएस ) । डिस्ट्रिक्ट कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन ग्वालियर के तत्वावधान में 20 और 21 जुलाई को 18वीं ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप का आयोजन नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित होगी। आयोजन के तकनीकी निदेशक सेंसई पारितोष शर्मा एवं सेंसई संजय पांडे ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर आयु एवं वजन वर्ग में खेली जाएगी। जूनियर वर्ग में 5 से 14 वर्ष तक और सीनियर वर्ग में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले के विभिन्न कराते क्लबों से जुड़े 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी क्लबों के प्रशिक्षकों द्वारा अपने खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी कौशल बल्कि फिटनेस और मानसिक दृढ़ता पर भी विशेष फोकस के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए फिटनेस और गेम स्किल्स का गहन अभ्यास शुरू कर दिया है।