रूपसपुर और सिरसा नदी के किनारों पर किया गया वृक्षारोपण, सचिव इंद्र विक्रम सिंह ने संभाली कमान,किसान भी लगाएंगे एक वृक्ष मां के नाम फिरोजाबाद (ईएमएस) पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए फिरोजाबाद जिले में बुधवार को वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। नोडल अफसर और उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के सचिव इंद्र विक्रम सिंह की निगरानी में ग्राम पंचायत रूपसपुर और सिरसा नदी के तटबंधों पर पौधे लगाए गए। जिले में कुल 46 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन, किसान और ग्राम पंचायतें बड़ी संख्या में जुड़ सकें। इंद्र विक्रम सिंह ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस अभियान में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। फलदार वृक्षों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि ये पौधे केवल लगें ही नहीं, बल्कि पनपें भी।” उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिल सके। वृक्षारोपण के माध्यम से न सिर्फ जिले में वन क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि पूरे प्रदेश में हरियाली भी बढ़ेगी। यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी हरित अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। अभियान के दौरान जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ईएमएस