22-Jul-2025
...


- रायसेन पुलिस ने भोपाल पुलिस की मदद से देर रात दबिश देकर दबोचा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित वाजपेयी नगर मल्टी में बीती रात रायसेन और भोपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देते हुए रायसेन जिले के बेगमगंज से फरार दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियो में शामिल सास-ससूर सहित एक अन्य के खिलाफ रायसेन जिले के बेगमगंज थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी यहां रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया की वह रायसेन के बेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी 23 वर्षीय बेटी उरूसा ने करीब 17 दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है, कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उरूसा को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी से तंग आकर उरूसा ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। परिवार वालो के बयानो के आधार पर बेगमगंज थाना पुलिस ने मृतका उरूसा के पति मुशीर, सास बिल्कीस बी और ससुर मुकीद सहित एक अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति मुशीर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके सास, ससुर और एक अन्य रिश्तेदार फरार चल रहे है। शाहजहांनाबाद थाने पहुचें मृतका उरुसा के पिता ने पुलिस को आगे बताया की फरार आरोपी वाजपेयी नगर मल्टी में अपने रिश्तेदार के यहॉ छिपे है। इसके बाद रायसेन जिले की पुलिस ने भी मामले की पुष्टि करते हुए भोपाल पुलिस के अधिकारियों से बात की। तस्दीक के बाद देर रात पुलिस टीम ने मल्टी में दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह रायसेन पुलिस आरोपियो को लेकर बेगमगंज रवाना हो गई। जुनेद / 22 जुलाई