मुक्तिधाम परिसर में श्रमदान कर कार्यकर्ताओं ने किया स्वच्छता कार्य सिरोंज (ईएमएस)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था सर्व धर्म जन कल्याण सेवा समिति बगरोदा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव के मुक्तिधाम परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता की नई मिसाल पेश की। समिति द्वारा संचालित आओ कुछ अच्छा करते हैं अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को गांव के मंदिर, स्कूल, आंगनबाड़ी और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाती है। इस रविवार को मुक्तिधाम परिसर चुना गया। प्रारंभ में परिसर अव्यवस्थित और गंदगी से भरा हुआ था, लेकिन समिति के कार्यकर्ताओं ने लगातार दो घंटे तक श्रमदान कर पूरी तस्वीर ही बदल दी। सफाई के बाद परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित दिखाई देने लगा। समिति अध्यक्ष सुनील रघुवंशी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीणों और युवाओं को प्रेरित करना है कि वे सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों को अपनी संपत्ति समझकर उनकी देखभाल करें। गौरतलब है कि इससे पूर्व गांव के एक मंदिर परिसर को भी मोहल्ले के युवाओं ने साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया था। बगरोदा से मिली इस प्रेरणा से सिरोंज में भी युवाओं की टीम ने रविवार को सफाई अभियान की शुरुआत की है। समिति संयोजक प्रमोद रघुवंशी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि यह पहल गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचे, ताकि लोग आगे बढ़कर न केवल स्वच्छता अपनाएं बल्कि सार्वजनिक स्थलों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी निभाएं। इस दौरान शिवराज सिंह, दीपक ठाकुर, नरेंद्र रघुवंशी, धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह, एडवोकेट शिवम रघुवंशी, राजू बाल्मिक, संजीव पाल सहित बड़ी संख्या समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ईएमएस / 14/09/2025