राज्य
इंदौर (ईएमएस)। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने इंदौर प्रवास के दौरान ऐतिहासिक लाल बाग पैलेस पहुँचकर वहाँ चल रहे संरक्षण और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राज्य मंत्री लोधी ने पैलेस के मानचित्र के माध्यम से पूरी कार्य योजना को समझा और अधिकारियों से काम को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा। प्रकाश/14 सितम्बर 2025