अनुपस्थित होने के बावजूद भाजपा नेताओं और निजी स्टाफ ने वितरित की विदाई सामग्री सिरोंज (ईएमएस)। शहर के सांदीपनि विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल मध्यप्रदेश के दस संभागों से आए खिलाड़ियों के सिरोंज पहुंचने पर जिस भव्यता आगवानी की गई थी प्रतियोगिता समापन पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा उनके साथ आई कोच टीम के सदस्यों की विदाई भी उतने ही सम्मानजनक एवं परंपरागत रूप से विधायक उमाकांत शर्मा ने कराई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अभिनंदन पत्र के साथ सिरोंज की प्रसिद्ध बालूशाही की मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान की। शुक्रवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन था व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित होने के बाद भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे विधायक शर्मा ने खिलाड़ी छात्रों की चिंता करते हुए सुबह का नाश्ता अपनी ओर से करवाया। इसके साथ ही विधायक शर्मा ने प्रतियोगिता स्थल पर अपने सहयोगियों के भेजकर उनके हाथ से ही प्रत्येक संभाग के कोच सहित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अभिनंदन पत्र एवं सिरोंज की प्रसिद्ध बालूशाही के पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान कराए। विधायक शर्मा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शहर की प्रसिद्ध मिठाई बालूशाही को जीआई टैग प्रदान करने की भी मांग कर चुके हैं। लगातार पांच दिनों से मेहमानों की तरह हो रही आवाभगत से लबरेज खिलाड़ियों की टीमें विधायक शर्मा विदाई की सामग्री पाकर अभिभूत हो उठे। उन्होंने बेहतर व्यवस्था के साथ सम्मानजनक विदाई के लिए विधायक शर्मा को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस तारण, पार्षद संजू सोनी,संजय चौरसिया,मयंक सेन,अमित त्यागी,सौरभ रावल,नरेंद्र पाटीदार, संतोष शर्मा,रोहित प्रजापति, सहित आयोजक विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। ईएमएस / 14/09/2025