इंदौर (ईएमएस)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने आज इंदौर में श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन और श्रीसंघ मिलन समारोह में भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परिवार ही हमारी पहचान हैं, लेकिन आज परिवार टूट रहे हैं, जो चिंता का विषय है। मंत्री काश्यप ने जैन समाज की उद्यमशीलता की सराहना करते हुए कहा कि इस समाज के लोग जोखिम लेना जानते हैं, इसलिए वे अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि आज देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वालों में जैन समाज सबसे आगे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और वीरेंद्र कुमार सकलेचा का उदाहरण देते हुए कहा कि जैन प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश का सफल नेतृत्व भी किया है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार संतों, विद्वानों और साधुओं को पूरा सम्मान दे रही है। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इससे पहले आचार्य विश्वरत्न महाराज ने प्रवचन दिए। प्रकाश/14 सितम्बर 2025