राज्य
14-Sep-2025


मुंबई, (ईएमएस)। सीबीआई ने हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक और कल्याण के इगतपुरी में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जांच में यह बात सामने आई है कि इस कॉल सेंटर के ज़रिए विदेशी नागरिकों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। यह कॉल सेंटर मुख्य रूप से अमेरिका और कनाडा के विदेशी नागरिकों को ठग रहा था। वे अमेज़न के सपोर्ट स्टाफ़ बनकर फ़िशिंग कॉल और धोखाधड़ी के तरीकों का इस्तेमाल करके गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए पैसे ऐंठ रहे थे। सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह कॉल सेंटर बीमा एजेंट बनकर विदेशी नागरिकों से संपर्क कर रहा था और उनसे लाखों रुपये लूट रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अपराध के लिए 60 लोगों को काम पर रखा गया था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ठाणे सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार, इसमें कुछ और लोग भी शामिल हैं। इसलिए, यह संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। सीबीआई को विदेशी नागरिकों से ठगी के संदिग्ध कॉल सेंटर पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में सबूत मिले हैं। इसके साथ ही मौके से 5 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल हैंडसेट, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं। संजय/संतोष झा- १४ सितंबर/२०२५/ईएमएस