गाजियाबाद (ईएमएस)। यूपी के बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों आरोपी गाजियाबाद में एक मुठभेड़ के बाद मारे गए हैं। यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में की। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन बदमाशों पर बरेली में दिशा पटानी के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप था। यह घटना उस समय चर्चा में आई थी जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस के मुताबिक, मारे गए बदमाश इसी गिरोह से जुड़े हुए थे और कई अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल थे। पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए शूटरों के पास से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है। इसमें वो अपाचे बाइक भी शामिल है जिसका इस्तेमाल फायरिंग की वारदात में किया गया था। इसके अलावा, उनके पास से एक जिगाना पिस्टल, एक ग्लॉक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। मारे गए आरोपी रविंद्र और अरुण दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। रविंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। सुबोध/१७-०९-२०२५