ज़रा हटके
19-Sep-2025
...


30 सालों से रोज 7 से 8 लीटर पी जाता है, लोग बुलाते हैं ऑयल कुमार बैंग्लुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक ने एक व्यक्ति ने अपनी खाने-पीने की आदत को लेकर सभी का ध्यान खींचा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह शख्स सामान्य इंसान जैसे चावल या रोटी नहीं खाता, बल्कि इंजन ऑयल के सहारे अपना पेट भरता है। सोशल मीडिया पर एक रील में वायरल होने के बाद उसकी यह दशकों पुरानी आदत वायरल हो रही है। सबसे खास बात यह है कि वह पिछले तीस सालों से उसके खाने में इंजन ऑयल भी खाता है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक कर्नाटक के शिवोमोग्गा जिले का रहने वाला शख्स को लोग ऑयल कुमार के नाम से पुकारते हैं। दावा किया गया है कि वह हर दिन करीब 7 से 8 लीटर इंजन ऑयल का सेवन करता है। इसके अलावा वह नियमित रूप से चाय भी पीता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आसपास के लोग प्यार से ऑयल कुमार को खाने के लिए खाना देते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बाद भी वह उन्हें मना करके एक बोतल में इंजन ऑयल पीता नजर आ रहा है। पोस्ट के मुताबिक दशकों तक इंजन ऑयल पीने के बाद भी ऑयल कुमार को कभी भी अस्पताल जाने की जरुरत नहीं पड़ी और न ही उसे कभी कोई किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या हुई। इतना ही नहीं ऑयल कुमार का मानना है कि उनका इस प्रकार का जीवन भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से है। क्योंकि ईश्वरीय सहायता के बिना इतने असामान्य आहार के दम पर किसी का जिंदा रहना नामुमकिन है। बता दें इंजन ऑयल किसी भी तरीके से इंसान के खाने या पीने के लिए बनाया गई चीज नहीं है। इससे इंसान का शरीर खराब हो सकता है और काल के गाल में समा सकता है। इसलिए इंसान को ऐसी किसी भी हरकत से बचना चाहिए। सिराज/ईएमएस 19सितंबर25