राज्य
20-Sep-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थाना अतंर्गत रेलवे पुल के नीचे पठानी मोहल्ला में पुरानी रंजिश पर एक बदमाश ने एक मेडीकल दुकान संचालक के साथ गालीगलौज कर केस में राजीनामा करने का कहते हुए चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया| पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तरपुर निवासी 39 मेडीकल दुकान संचालक रत्नेश साहू गत शाम लगभग 4 बजे अपने घर से अपनी मेडीकल दुकान देवरी जाने के लिये निकला था जैसे ही रेलवे पुल के नीचे पठानी मोहल्ला पनागर पहुंचा तभी तभी छत्तरपुर निवासी दीपक यादव आया और पुरानी रंजिश पर गालीगलौज करते हुए केस में राजीनामा करने का कहते हुए चाकू से उस पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया| उसका चचेरा भाई धनीराम आया तो दीपक ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 232, 109(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 20 सितबंर 2025/ 04.44