जबलपुर, (ईएमएस)। रांझी थाना अतंर्गत मोहनिया रोड परशुराम कुंड रांझी में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो बदमाश भाईयों ने एक महिला के साथ मारपीट कर चोटें पहुंचा दी| रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया रोड़ परशुराम कुंड रांझी निवासी 40 वर्षीय श्रीमति मजदूर रचना चक्रवर्ती गत शाम 5 बजे मजदूरी करके घर वापस आई तभी मंण्डा कोल उर्फ अभिषेक अपने भाई अज्जू कोल के साथ उसके घर के सामने आया और उसे धमकाते हुये शराब पीने के लिये एक हजार रूपये की मांग करने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलोज कर मारपीट कर पीठ में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 20 सितबंर 2025/ 04.45