राज्य
20-Sep-2025


माढ़ोताल, रांझी, लार्डगंज और भेड़ाघाट में चोरों का कमाल जबलपुर, (ईएमएस)। माढ़ोताल, रांझी, लार्डगंज और भेड़ाघाट थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच वारदातें सामने आई है जिनमें दो वारदातें लार्डगंज थाने में हुई| अज्ञात चोरों ने सूने घरों व एक टपरे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व सिगरेट पैकेट, पान मसाले और कोल्ड ड्रिंक्स चोरी कर ले गए| माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यासागर विहार कालोनी निवासी 75 वर्षीय फुल्लूलाल राय गत 14 सितंबर को रात में घर पर ताला लगाकर उज्जैन महाकाल दर्शन करने अपनी पत्नी के साथ गया था और पड़ौसी को बाहर गेट की चाबी लाईट जलाने हेतु दे गया था| गत 17 सितंबर को सुबह लगभग 7 बजे पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी| सूचना पाकर वह मौके पर घर पहुंचे तो देखा कि घर के गेट का ताला कटा था और अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा था| अलमारी में रखे सोने की पंचाली, 2 कान के टाप्स, 1 अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 12 चूड़ी, 15 सिक्के तथा नगदी लगभग 5 हजार अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह रांझी में बापूनगर निवासी 25 वर्षीय अक्षय सोनकर गत रात लगभग 10 बजे मेमोरी तिराहा रांझी में स्थित अपना टपरा बंद कर घर चला गया था दूसरे दिन सुबह लगभग 7 बजे देखा तो उसके टपरे का ताला टूटा था| टपरे में रखा 5 हजार के अलग अलग कम्पनियों के सिगरेट पैकेट, 4 हजार रुपए का पान मसाले और 15 सौ रुपए की कोल्ड ड्रिंक्स की बॉटल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(1), 332 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार लार्डगंज में शताब्दीपुरम निवासी 55 वर्षीय ड्रायवर राकेश अग्रवाल गत रात 10 बजे घर आया और खाना खाकर सामने के कमरे में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जीना के नीचे बरामदे में सो गया| रात लगभग 3 बजे निस्तार करने उठा एवं रुम की चाबी अपनी पत्नी से लेकर दरवाजे के पास पहुंचा तो देखा दरवाजा का ताला टूटा था| अंदर रखी अलमारी खुली थी जिसमें रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, चांदी की 4 जोड़ी पायल, गुच्छा, 2 ब्रेसलेट, चैन, 3 जोड़ी बिछिया, नगदी 30 हजार रूपये तथा उसके पर्स में रखे ड्रायविंग लाईसेंस, आधारकार्ड पेन कार्ड भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| वहीं लार्डगंज में पलास रेसीडेंसी हर्षित नगर शहनाई मैरिज गार्डन यादव कालोनी निवासी 61 वर्षीय रिटार्यड शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा गत दिवस अपनी पत्नी के साथ बेटी को हायर एजुकेशन के लिये हैदराबाद लेकर गए थे जहां से गत दो दिन बाद दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर वापस आए तो देखा कि मेनगेट का इंटर लॉक टूटा था| घर के अंदर आलमारी में रखी सोने की 7 चूड़ी, 1 हार, 2 झुमके, 1 अंगूठी, 1 लाकेट, टाप्स, चांदी का चाबी की गुच्छा, सिन्दूर की डिब्बी, चांदी की पायल 3-4 नग, 1 ब्रेसलेट, 3 जोड़ी बिछिया अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| इसी तरह भेड़ाघाट में ग्राम जमुनिया ज्वाप निवासी 80 वर्षीय कोमल प्रसाद पटेल गत रात लगभग 9 बजे कमरे के दरवाजे की कुंडी लगाकर सो गये थे| सुबह लगभग 10 बजे उनके कुर्ते में रखे 4 हजार रुपए नगद नहीं थे| उन्होंने सोचा कि परिवार वालों ने निकाल लिए होंगे| उसी शाम 3.30 बजे गांव के बाहर उनकी पेटी पड़ी मिली जिसके दोनों कुंदे टूटे थे| पेटी में रखे उनके मृत पत्नी के जेवर सोने के 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी झुमकी चांदी के 16 नग लच्छे तथा चांदी के कुछ अन्य छोटे छोटे गहने एवं नगदी 16 हजार रूपये रखे थे जो पेटी में नहीं मिले| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 20 सितबंर 2025/ 04.45