कांकेर(ईएमएस)। बस्तर के बीजापुर जिले के एक युवक ने युवती से प्रेम का इज़हार कर शादी का वादा किया और उसके बाद कांकेर में ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद युवक शादी के वादे से मुकर गया। पीड़िता ने थाना जांगला, बीजापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि आरोपी लक्खू राम लेकाम, पुत्र बेलाराम लेकाम, निवासी कोतरापाल शिविरपारा, 27 जून को उसे कांकेर बुलाया। वहां उसने प्रेम का इज़हार किया और शादी का झांसा दिया। युवती ने कहा कि उसकी इच्छा के विरुद्ध आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। चूंकि घटना कांकेर में हुई थी, मामला कांकेर थाना को भेजा गया। पुलिस ने आरोपी लक्खू राम लेकाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।