क्षेत्रीय
14-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत प्रदेश के बाहर अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद वाराणसी के 20 कार्मिको का भ्रमण दल श्रीअन्न (मिलेट्स) के फसल उत्पादन की पद्धति, मिलेट्स से बनने वाले उत्पादों, मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट आदि पर फील्ड विजिट, प्रशिक्षण के माध्यम से श्रीअन्न की उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि, दैनिक आहार में सम्मिलित करने की जानकारी प्राप्त करने हेतु जवारलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर म0प्र0 के लिए मंगलवार से आगामी पांच दिनों के लिए कृषि भवन से पूर्वान्ह 11ः30 बजे बस के द्वारा प्रस्थान किया। उक्त भ्रमण दल मे जनपद के समस्त विकासखण्डों मे कार्यरत प्रसार कार्मिक सम्मिलित है। संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी शैलेन्द्र कुमार ने भ्रमण दल को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया। भ्रमण दल के प्रस्थान के समय कृषि विभाग के योजना सहायक आशीष प्रकाश के साथ ही प्रधान सहायक प्रभु नारायण सिंह, पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष, सिंद्धार्थ, बलवन्त सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/14/10/2025