भोपाल(ईएमएस)। कोलार में इन दिनो अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात कर उचित कार्यवाही किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। पीसी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की कोलार थाना क्षेत्र में बीते 2 महीने से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है, और हाल ही के दिनो में हुई कुछ घटनाएं काफी चिंताजना है। इन घटनाओं में दो माह पहले रात के समय बंजारी चौराहे पर एक नाबालिग की हत्या किये जाने, आईएएस मंजूषा राय के घर में सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की बात बताई गई है। साथ ही यह भी कहा गया है की आईएएस के घर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जबकि इसकी शिकायत मुख्य सचिव तक हुई और थाना प्रभारी संजय सोनी पर भी उनके द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं हाल ही में मासूम बच्ची रिया रजक की गोली लगने से हुई हत्या की घटना की जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आई और बच्ची के परिजनों को थाना प्रभारी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता और ना ही उनका फोन उठाया जाता है। इसके साथ ज्ञापन में बीते दिनों कोलार रोड पर स्थित डी मार्ट के नजदीक बोरी में लाश के टुकड़े मिलने की सनसनीखेज घटना में भी आज तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की बात भी लिखी गई है। ज्ञापन में आगे कहा गया है, कि संजय सोनी जब से कोलार थाना प्रभारी बने तब से अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, फिर भी वो थाने में जमे हुए हैं। और संजय सोनी पर भिंड जिले के फुफ थाने में रहते हुए विभाग की जांच चल रही है, किंतु उसके बाद भी इनको कोलार थाने की पोस्टिंग दे दी गई। जबकि इसी तरह के प्रकरणो में छोला मंदिर, श्यामला हिल्स, टीटी नगर थाने के थाना प्रभारियो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ज्ञापन में क्षेत्र अपराधों पर लगाम लगाने के लिये थाना प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। इस मौके पर प्रदेश सचिव राजकुमार सिंह, पूर्व पार्षद गायत्री शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामराज तिवारी, बबलू खान, पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र मिश्रा, देवभान भदौरिया मौजूद रहे। जुनेद / 14 अक्टूबर